राजपुर। मुस्लिम सुन्नत जमात राजपूर का चुनाव रविवार को  नए मदरसे राजपूर मे सम्पन्न हुआ, चुनाव मे चार उम्मीदवारो के बीच मतदान  की प्रक्रिया  सम्पन्न हुई । कुल 570 मतदाता मे से 462 मतदाताओ ने अपना  मत दिया । इस चुनाव मे अजीजउल्लाह शेख को कुल मत 301 हासिल कर विजय घोषित हुए । इस प्रक्रिया दूसरे नम्बर के उम्मीदवार ईस्माइल मोहम्मद चैधरी को 182 मत,तीसरे नम्बर के उम्मीदवार को 03 एवं चौथे नम्बर के उम्मीदवार मोहम्मद असलम को 04, मत प्राप्त हुए । विजय उम्मीदवार को जिला कमेटी के कार्यवाहक जिला सदर मो. सादिक शेख निर्वाचित सदर पत्र प्रदान किया गया एवं समाजजनो ने बधाई दी 

   चुनाव जिला मुस्लिम कमेटी बड़वानी के द्वारा षांतिपूर्ण एवं पारदर्षी तरीके से सम्म्पन्न कराया जिसमे  बड़वानी से  अ.सत्तार मंसूरी, अय्यूब खान, आरिफ अहमद इकरा, आबिद खान,अ.हफिज शेख,मुबारिक अली, सादिक मंसूरी, आबिद मंसूरी,मुबारिक अली सैयद, अफसार शेख, अकील शेख, बरकत अली,अमजद मंसूरी एवं राजपूर से हाजी सफी सा, अषफाक कुरैषी, रिज़वान अली , वसीम अकरम, फैजान केस, समीर शेख, एवं खालिद हन्फी एवं अ.रहमान सा. का सराहनीय सहयोग रहा  ।

   इस अवसर पर जिला मुस्लिम कमेटी सिलावद के निजाम हाजी सा. जुलवानिया से निजाम खान सा. बालसमुद से ईदरिष सर ने उपस्थित रहकर बधाई दी ।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *