बड़वानी / बड़वानी जिले में अवैध शराब माफिया के विरूद्ध चलाई जा रही कार्यवाही के दौरान आबकारी विभाग ने सेंधवा वृत्त के ग्राम चाचरिया में दबिश देकर 7 सौ किलोग्राम महूआ लहान एवं 24 लीटर हाथभ्टी, 12 विदेश पाव एवं 12 देशी पाव मदिरा जप्त कर 3 अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस दौरान मौके से एक आरोपी सुखलाल कलाल को भी गिरफ्तार किया गया है। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 38480 रूपये आका गया है।
जिला आबकारी अधिकारी किशनसिंह मुजाल्दे से प्राप्त जानकारी अनुसार इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक आंनदपालसिंह मंडलोई, आरक्षक सुदेष आचार्य, विजय चंदेल तथा समस्त स्टाॅफ का सराहनीय योगदान प्राप्त हुआ ।
