वादा (Promise) एक ऐसा शब्द है जो अपने आप में दुनिया का भरोसा समेटे होता है, अगर आप किसी से वादा करते हैं तो फिर उसे किसी भी कीमत पर निभाना चाहिए। कहा जाता है कि भरोसे पर दुनिया कायम है और किसी भी वादे(Promise) में वही भरोसा होता है जिस पर किसी की दुनिया टिकी होती है। आज Promise Day के दिन हम आपके लिए बॉलीवुड फिल्मों के कुछ ऐसे गीत लेकर आए हैं जो ना सिर्फ आपका मुड़ बना देंगे बल्कि आपके दिल की बात उन तक भी पहुंचा देंगे।

वैसे वादे (Promise) पर एक नहीं सैकड़ों गाने बने हैं। वादा एक ऐसा शब्द है जिस पर शेरो-शायरी भी खूब हुई है। Promise एक ऐसी चीज है जो अपने आप में सबकुछ कहता है। कोशिश करना आप अगर किसी से कोई वादा करो तो वो टूटे ना क्योंकि वादा टूटने का दर्द भी गहरा होता। कई बार एक छोटी सी गलती आपका भरोसा तोड़ सकती है। इस वादे पर शायरों ने शेर कहे हैं तो कवियों ने कविताएं लिखी हैं। हिंदी फिल्मों में इसी वादे पर तरह-तरह के गीत भी बने हैं। इनमें से कुछ वादा करने पर हैं तो कुछ वादा तोड़ने पर हैं।


धुंधले हो गऐ पन्ने किताब के, लेकिन तेरी यादें अभी भी ताजा है….!!

झूठा है तेरा वादावादा तेरा वादा आज प्रोमिस डे (Promise Day) है। इस दिन दो प्यार करने वाले कपल एक-दूसरे से हमेशा साथ रहने का वादा करते है। अगर आप अपने पार्टनर को किसी खास अंदाज में साथ रहने का वादा करने जा रहे हैं तो आप बॉलीवुड के इन गानों के जरिए अपने दिल की बात अपने साथी को कह सकते हैं। आप इन गानों को अपने पार्टनर को डेडिकेट कर सकते हैं।

वादा करले साजना

तू.. तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा

तुम अगर साथ देने का वादा करो

सायोनारा.. सायोनारा.. वादा निभाऊंगी सायोनारा

वादा ना तोड़वादा ना तोड़

चलतेचलते, मेरे ये गीत याद रखना

जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा..

वादा रहा सनमहोंगे जुदा ना हम

वादा रहा प्यार से प्यार का

वादातुमसे है वादा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *