बड़वानी / सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता केंद्रीय मंत्री थावरचंद जी गहलोत की अनुशंसा से  भगवती प्रसाद शिंदे को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की केंद्रीय संस्था डॉक्टर अंबेडकर फाउंडेशन का सदस्य नियुक्त किया है! श्री शिंदे की नियुक्ति पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अंतरसिंह आर्य, विधायक  प्रेमसिंह पटेल, सांसद गजेंद्र पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष ओम सोनी, प्रदेश प्रवक्ता हिदायतुल्ला शेख, पूर्व विधायक दीवान सिंह पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष ओम खंडेलवाल, पूर्व सांसद सुभाष पटेल, पूर्व सांसद मक्खन सिंह सोलंकी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एस वीरा स्वामी, सुभाष जोशी, सोहन माहेश्वरी, अंतर पटेल, अजय यादव, महेंद्र यादव, राजेश पंडित, हीरा यादव, बलवंत पटेल, मुकेश भड़के, डॉक्टर हुकुम पवार, सुरेंद्र कुशवाहा, कृष्णा गोले, कमल यादव, दिलीप बाबा, राकेश मकवाना, बाबूलाल आर्य, बंटी बंसल, राजाराम बडोले, दरबार पवार, धर्मेंद्र शिंदे सहित जिलेभर के कार्यकर्ताओं ने श्री शिंदे को बधाई दी एवं थावरचंद गहलोत व शीर्ष से नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

अंजड़ – आज दिनांक 1 मार्च रविवार को मध्यप्रदेश बलाई समाज महासंघ जिला बड़वानी की बैठक गायत्री मंदिर अंजड़ में संपन्न हुई! बैठक में भगवती प्रसाद शिंदे बड़वानी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा डॉक्टर अंबेडकर फाउंडेशन में सदस्य बनाए जाने पर बलाई समाज के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान किया गया और साथ ही श्री शिंदे की नियुक्ति पर केंद्रीय मंत्री श्री थावर चंद जी गहलोत का आभार व्यक्त किया! बैठक में 7 मई 2020 को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया साथी 14 अप्रैल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर ठीकरी से बड़वानी अंबेडकर प्रतिमा तक बाइक रैली होगी यहां पर बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण होगा! विवाह सम्मेलन हेतु आगामी 15 मार्च को जिला स्तरीय बैठक जलसा गार्डन बड़वानी में आयोजित की जाएगी! बैठक में जिला अध्यक्ष उद्योग भोसले, अंबाराम कौशल, सुनील भनडोले, भारत भनडोले, बाबूलाल आर्य, अनिल अटोदे, दिनेश नागराज, शिवराम नागराज, राजपाल भार्गव, राजेश सोलंकी, विजय घाटे, अनिल भार्गव, महेश खेड़े, शोभराज पीपलाजे, छगन बडोले, शुभम गोयल, जीतू कैसरे, राजू उपाध्याय, महेंद्र आर्य, मुन्नालाल चौहान बैठक का संचालन सुखराम गंगारेकर ने किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *