बड़वानी / विश्व व्यापी कोरोना वायरस की समुचित जानकारी आमजनो को देकर इसे फैलने से रोका जा सकता है। इस कार्य में मीडिया बन्धुओं से भी सक्रिय सहयोग आपेक्षित है। जिससे इस बीमारी के प्रति लोगो को जागरूक कर इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके । जिले में वर्तमान में कोई भी कोरोना वायरस से पीड़ित नही है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने ऐतिहार्थ के समस्त कदम उठाये है।

कलेक्टर श्री अमित तोमर ने शनिवार को कलेक्टरेट सभागृह में आयोजित मीडिया कार्यशाला के दौरान उक्त बाते कही। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे, जिले में कोरोना वायरस हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं की नोडल अधिकारी डाॅ. लक्ष्मी बघेल ने भी, उपस्थित मीडिया बन्धुओं को समुचित जानकारी दी। साथ ही मीडिया के प्रश्नोजिज्ञासाओं का समाधान भी किया। इस अवसर पर विभिन्न इलेक्ट्रानिक्स एवं समाचार पत्रों के जिला संवाददाता उपस्थित थे

कार्यशाला के दौरान बताई गई बाते

    जिला स्तर पर रेपिड एक्सन टीम का गठन किया गया है। इसमें जिला चिकित्सालय के 6 डाक्टर एवं पशु चिकित्सा अधिकारी तथा फूड इस्पेक्टर को सम्मिलित किया गया है। जो कोरोना वायरस की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्यवाही कर ऐतिहार्थ के समुचित व्यवस्था पूर्ण करायेगा

    जिला चिकित्सालय में लाजिस्टिक किट पर्याप्त मात्रा में उपलबध है। जिसका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर किया जायेगा

    जिला चिकित्सालय में संभावित रोगी के आने पर उसे ट्रामा सेंटर में बनाये गये विशेष वार्ड में रखकर उसका सेम्पल जाॅच हेतु पूणे भेजा जायेगा पूणे से अगर रिपोर्ट पाॅजिटिव आती है तो ऐसे रोगियो को भवती के उप स्वास्थ्य केन्द्र में बनाये गये वार्ड में रखकर समुचित उपचार सुविधा उपलबध कराई जायेगी

    कोरोना वायरस पर प्रभावी कार्यवाही, ईलाज, संभावित रोगियो की देखभाल में संलग्न होने वाले कर्मियो को माॅकड्रिल करके बताया गया है जिससे आवश्यकता पड़ने पर वे सुरक्षा के साथ समुचित व्यवस्था कर सके

    जिला चिकित्सालय में सर्दीखांसी के आने वाले रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये कक्ष क्रमांक 9 में विशेष व्यवस्था की गई है। यहाॅ पर ओपीडी के समय के अलावा भी हमेशा ड्यूटी डाक्टर रोगियो के परीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगा

    बायोमेट्रिक से होने वाली हाजिरी को प्रतिबंधित किया गया है। जिन कार्यालयो में बायामेट्रिक से हाजिरी ली जाती थी, वहाॅ पर अब पुराने तरीके से ही हाजिरी ली जायेगी।

    शिक्षण संस्थानो के पदाधिकारियों को भी हिदायत दी गई है कि वे विद्यार्थियों को कोरोना वायरस के लक्ष्ण एवं उससे बचाव के तरीको की जानकारी दे, जिससे वे अपने घर परिवार के सदस्यों को भी इसके बारे में जागरूक कर सके

    जिले में चीन से लौटे 4 लोगो को ऐतिहार्थ बतौर उनके घर में ही आईसोलेटेड कर निगरानी की गई एवं उनके सेम्पल जाॅच हेतु पूणे भेजे गये थे। जहाॅ से रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुइ्र है वही 28 दिन निगरानी में रखने के पश्चात् इन्हें सामान्य पाया गया है।

मीडिया से की गई अपेक्षा

    कोरोना वायरस के लक्ष्णो की जानकारी आमजनों तक पहुंचाने में अपनी पहुंच का इस्तेमाल करें जिससे आमजन इसके लक्ष्णों को समय रहते पहचान कर अपना उपचार करवा सके

    कोरोना वायरस छीकने, छूने से फैलता है, इसलिये आमजनों को बताये कि छीकते या खासते समय मुह पर हाथ जरूर रखे एवं कम से कम 6 फीट दूरी से बात करे।

    भीडभाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचा जाये एवं अपने हाथो को हमेशा साबुन से स्वच्छ रखे

    कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति का ईलाज उसके लक्ष्णों के आधार पर किया जाता है। अतः कोई घबराये नही, सिर्फ ऐतिहार्थ बरते। उपचार की पर्याप्त व्यवस्था जिले में उपलब्ध है।

    सर्दीखांसी से पीड़ित व्यक्ति यथासंभव घर पर रहे। अगर बाहर जाना अत्यन्त आवश्यक हो तो मुह पर माॅस्क अवश्य लगाये।

    अगर किसी के घर में या अड़ोसपड़ोस में कोई विदेश से लौटा है तो उसकी जानकारी तत्काल क्षेत्र के चिकित्सक को दिया जाये। जिससे उस व्यक्ति को निगरानी में रखकर सुनिश्चित किया जा सके कि वह कोरोना वायरस से पीड़ित तो नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *