बड़वानी/ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रो में एवं अन्य लोगो को प्रेरणा देने वाली कुछ महिलाओं का सम्मान रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी ने स्थानीय होटल कृष्णा भोग में एक गरिमामय कार्यक्रम में किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत मेम, और अनुविभागिय अधिकारी राजस्व अंशु जावला थी ।
कार्यकर्म का प्रारम्भ रोटरी चतुर्विध मन्त्र से हुआ जिसका वाचन रोटेरियन सपना जैन ने किया , पश्चात अतिथियों द्वारा रोटरी के संस्थापक पॉल हैरिस के चित्र पर पुष्पांजलि और दिप प्रज्वलित करके किया अतिथियों का स्वागत क्लब सदस्यों और अध्यक्ष मनोनीत अभीषेक उपाध्याय और सचिव रोटेरियन डॉ. नीलेश जैन द्वारा किया गया व अन्य महिला सदस्यों ने सैशे पहनाकर सम्मानित किया । स्वागत भाषण, और क्लब की गतिविधियों की जानकारी रोटेरियन अभषेक उपाध्याय ने प्रदान की !

जिन महिला शक्तियों का सम्मान किया गया उनमे पूर्व प्राचार्य श्रीमती उषा किरण जी, नगर पालिका उपाध्यक्ष और लगातार 5 बार से निर्वाचित पार्षद श्रीमती कुलसुम कपाड़िया जी, नगर की महिला व्यवसायी श्रीमती किरण शाह,( वीनस इंटर प्राइजेस),सुश्री प्रियंवदा तलोकर, और गृहणी श्रीमती कल्पना मंडलोई ।
ये महिलाएं समाज के लिए प्रेरणा है इन्होंने संघर्ष करके अपने आप को समाज मे स्थापित किया को भी क्लब की महिला सदस्यों और अतिथियों ने सैशे व सम्मान पत्र भेंट कर समान्नित किया । अतिथि द्वय ने भी महिला सम्मान के लिए और महिलाओं को जीवन मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही अपने जीवन मे किये संघर्षो और आये दिन आने वाली समस्याओं को साझा किया व सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । अतिथियों को क्लब सदस्याओं ने सम्मान पत्र भेंट किया ।
कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन मुनीरा रौनक और रोटेरियन अर्चना पंचोली ने किया , क्लब की महिला सदस्यों का सम्मान क्लब के पुरुष सदस्यों ने किया, अंत मे आभार प्रदर्शन सचिव रोटेरियन नीलेश जैन ने किया, केक सेरेमनी और राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ ।
उपरोक्त जानकारी संस्थापक सचिव रोटेरियन मनीष जैन ने प्रदान की।
