जुलवानिया( अखिलेश साहू की रिपोर्ट)आज तक पुलिस पर गंभीर आरोप जनता लगाती रही है लेकिन पिछले दिनों ओझर नगर में एक व्यापारी के घर पर 10लाख रुपए के गहने तथा डेढ़ लाख रुपए की नगद राशि की चोरी के मामले में नांगलवाड़ी पुलिस और ओझर पुलिस चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मियों द्वारा चोरी का खुलासा करते हुए चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने पर व्यापारी महेंद्र भेरू लाल अग्रवाल ने आज नांगलवाड़ी पहुंचे !
एसपी श्री निमिष अग्रवाल से मिलकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शाल श्रीफल से सम्मान किया साथ ही नांगलवाड़ी थाना क्षेत्र में पदस्थ चोरी के खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम के बतौर ₹51हजार की राशि का चेक देने की पेशकश की जिस पर एसपी श्री अग्रवाल ने व्यापारी श्री अग्रवाल को बताया कि पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग द्वारा पारितोषिक दिए जाने की अनुशंसा की जा चुकी है साथ ही पुलिस का काम है अपराधों पर अंकुश लगाने का इसलिए जो अपराधी थे वह सलाखों के पीछे गए हैं लेकिन आप की भावनाओं का भी हम सम्मान करते हैं इसलिए 51 हजार की राशि पुलिसकर्मियों को इनाम बतौर ना देते हुए आपके गांव ओझर के चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए जाएं जिससे आरोपियों को पकड़ने में पुलिस की मदद होगी जिस पर व्यापारी श्री महेंद्र अग्रवाल द्वारा नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की राशि का चेक उपस्थित ग्राम के सरपंच संतोष किराडे एवं उपसरपंच रामस्वरूप मंगल, समाजसेवी गौरव शर्मा को सौप दिया…….
