बड़वानी 26 जनवरी/जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में झण्डावंदन कलेक्टर बड़वानी श्री शिवराजसिंह वर्मा द्वारा कर परेड की सलामी ली गई है। पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित इस समारोह कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया गया ।

गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष सशस्त्र बल जिला पुलिस बल महिला प्लाटून, विशेष सशस्त्र बल जिला पुलिस बल, जिला पुरूष बल पुरूष प्लाटून, जिला होमगार्ड बल, जिला फारेस्ट बल द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किये गये । पशु पालन विभाग, जिला पंचायत, आदिवासी विकास विभाग, आयुष विभाग, उद्यानिकी विभाग, पीएचई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शहरी विकास अभिकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला सर्व शिक्षा अभियान, कृषि विभाग, वन विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं को प्रदर्शित करने वाली झांकिया भी निकाली गई ।
समारोह में प्रस्तुत किये गये सशस्त्र बल मार्च पास्ट हेतु प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल महिला प्लाटून को, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल को, तृतीय पुरस्कार विशेष सशस्त्र बल को तथा सांत्वना पुरस्कार जिला फारेस्ट बल एवं जिला होमगार्ड बल को प्रदान किया गया । वहीं विभागो द्वारा निकाली गई झांकियो में प्रथम पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग को, द्वितीय पुरस्कार पशु पालन विभाग को एवं तृतीय पुरस्कार आयुष विभाग को दिया गया।
श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुये सम्मानित

इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले विद्यार्थी कुमारी मुस्कान रावत, आशुतोष शर्मा, गुनगुन शुक्ला, शिवम पाटीदार, जगमोहन गोले, मधु हरजी, ऋषिका गुप्ता, नेहा लाड़, कुमारी वैशाली पटवा, कुमारी हंसा राठौर, श्री जागृत पाटीदार, कुमारी प्रमिला सोलंकी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही हाई स्कूल में सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी को मेघावी पुरस्कार योजना के अंतर्गत कुमारी खुशबु पिता सुदामा पाटीदार एवं विवेक पिता राजेश राठौड़ को 5-5 हजार रुपये की राशि तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुमारी उझमा पिता इदरीश मंसूरी को तथा रजत पिता राजेन्द्र कुमावत को 10-10 हजार की राशि एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी हुए सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने अपने कार्यक्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर अनुविभागीय अधिकारी सेंधवा सुश्री तपस्या परिहार, तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजपुर श्री अभयसिंह ओहरिया, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरसिंह चैहान, अनुविभागीय अधिकारी बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री मुकेश मालवीय, तहसीदार बड़वानी श्री राजेश पाटीदार, तहसीलदार सेंधवा श्री एसआर यादव, तहसीलदार पाटी श्रीमती आशा परमार, प्रभारी तहसीलदार वरला श्री जगदीश रंधावा, प्रभारी तहसीलदार पानसेमल श्री राकेश सस्तिया, नायब तहसीदार पाटी श्री संजय चैहान, नायब तहसीदार बड़वानी श्री जागर रावत, नायब तहसीदार सेंधवा श्री मुकेश मचार, नायब तहसीदार वरला श्री प्रवीण चंगर, नायब तहसीलदार राजपुर श्रीमती वंदना चैहान, राजस्व निरीक्षक सेंधवा श्री विनोद यादव, राजस्व निरीक्षक नजुल बड़वानी श्री हीरालाल अस्के, राजस्व निरीक्षक श्री रमेशचन्द्र चैहान, पटवारी पाटी श्री रामचन्द्र ब्राम्हणे, पटवारी बड़गांव श्री गजेन्द्रसिंह सोलंकी, पटवारी पाटी श्री शक्तिसिंह वास्कले, पटवारी वरला श्री रजत मण्डलोई एवं श्री सुखलाल सोलंकी, पटवारी सेंधवा श्री रामनिवास दांगी एवं श्री अरूण चैहान, पटवारी बड़वानी श्री शैलेन्द्र सांकले, पटवारी पानसेमल श्री सुरेश तरोले, पटवारी निवाली श्री नहारसिंह खेड़कर, पटवारी राजपुर श्री जगदीश वर्मा, पटवारी पानसेमल श्री अशोक खन्ना, सहायक ग्रेड-2 श्री राधेश्याम पाटीदार, सहायक प्रोग्राम श्री चंचल गेहलोत, सहायक ग्रेड-3 श्री सरदार ब्राम्हणे, सीईओ पानसेमल श्री व्हीएस मुजाल्दा, प्रभारी अधिकारी पंचायत प्रकोष्ठ श्री मुकेश कुमार वर्मा, डाटा मैनेजर श्री सुरेन्द्र मोरे, ग्राम पंचायत बोरलाय प्रधान श्रीमती आशाबाई नवीन, ग्राम रोजगार सहायक तलवाड़ा बुजुर्ग श्री मयूर जैन, प्रधान ग्राम पंचायत जूनाझीरा श्रीमती रेखा वास्कले, सहायक सचिव श्री मोती खरते, प्रधान ग्राम पंचायत घोडल्यापानी श्री दित्या फूलसिंग चैहान, सचिव ग्राम पंचायत भुलगांव श्री विजय माली, प्रधान ग्राम पंचायत मालवन श्रीमती सायनाबाई जिरबान, सचिव ग्राम पंचायत बीजापुरी श्री बंटी निकुम, सचिव ग्राम पंचायत वेगलगांव श्री सुनिल शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत अलखड़ श्रीमती सकुबाई वारिया, सचिव ग्राम पंचायत मनकुई श्री किरण भोसले, एएनएम श्रीमती सुरजबाला चैहान, श्रीमती अलका यादव, श्रीमती कोमल पाटीदार, श्रीमती अनिता धिमान एवं श्रीमती बसंती बड़ोले, आशा कार्यकर्ता श्रीमती अनिता उटवाल, श्रीमती मंजुला अनिल, श्रीमती प्रभा योगेश, श्रीमती कमला डावर, श्रीमती सलिता जमरे, श्रीमती अलका, श्रीमती दिपाली शर्मा, सुश्री रूबिना शेख, आशा सहयोगी श्रीमती सुनिता ओरे, श्री बबिता डुडवाल, श्रीमती सुनंदा प्रजापति, मेडिकल आफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलावद डाॅ. राहुल वर्मा, फार्मसिस्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तलवाड़ा बुजुर्ग श्री किशोर मुकाती, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पूजा शर्मा, श्रीमती उषा वर्मा, श्रीमती संगीता रावत, श्रीमती प्रमिला परिहार, श्रीमती निर्मला संस्थते, श्रीमती श्यामा सिंघोरिया, निदेशक सेल्फ डिफेंस एवं मार्शल आर्ट एकेडमी सेंधवा श्री सुमित चैधरी, पर्यवेक्षक श्रीमती मंजु वाजपेयी, सम्मान अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने पर ग्राम केली के श्री गोमतिया बारेला को, महिला सम्मान अभियान के तहत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में पलक यादव, यशस्वी वर्मा, सीमा जमरा को, चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी विशाखा गीते, कुमारी जिनान खांन, कुमारी जुलेखा खांन को तथा वाद विवाद प्रतियोगिता में जुनेद हुसैन तथा लकी भावसार को, राजस्व प्रभारी श्री रामकरण डावर, सिटी मिशन मैनेजर श्री संजय यादव, जन सेवक श्री दिनेश धवजै, श्री रितेश उंटवाल तथा श्री सोहन घारू, शासकीय आयुर्वेद औषधालय गंधावाल के दवासाज श्री देवकुमारी सोलंकी, पशु पालन विभाग के चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डाॅ. मुकुटसिंह पशु, जिला जनसंपर्क कार्यालय बड़वानी के सहायक संचालक श्री स्वदेश कुमार सिलावट एवं सोशल मीडिया हेण्डलर श्री सूरज चैहान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सागमाल श्रीमती संगीता रावत, युवा कुशवाह रक्तदान समिति के अध्यक्ष श्री नवीन कुशवाह, सहायक संचालक कृषि श्री राजेन्द्र कुमार सिंगारे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निवाली श्री संजय जोशी, प्राथमिक शिक्षक श्री चतरसिंह गेहलोत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बड़वानी श्री कुशलसिंह डोडवे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सेंधवा श्री मधु चैधरी, माध्यमिक शिक्षक श्री जगदीश गुजराती, भृत्य श्री रमेशचन्द्र मौर्य, सहायक जेल अधीक्षक श्री विनय काबरा, मुख्य प्रहरी श्री दिनकर पाटील, मुख्य प्रहरी श्री नारायण मुकाती, विलेज लेवल इंटरप्रिवीजर श्री विकास यादव, श्री जयमाल रावत, श्री सुनिल सोलंकी, श्री राकेश अलावे, श्री संजय सेनानी, श्री ललित भोसले, सचिव पिपरकुण्ड श्री इकबाल खांन, ब्लाक इंजार्च श्री अतुल चतुर्वेदी, पैरालीगल वालियंटर्स श्रीमती अनिता चोयल, श्री सचिन दुबे, श्री सतीश परिहार, श्री सरदार बघेल, श्री सचिन पाटीदार, सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग श्री अजय गुप्ता, स्टाफ नर्स सुश्री गीता शर्मा, मण्डी निरीक्षक श्री मोतीलाल चैधरी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रेहाना खांन, श्रीमती मीरा वारूले, श्रीमती तारा सोनी, सहायक अध्यापक श्री छोटूलाल पाटी, उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी के प्राचार्य श्री आरएस जाधव, कन्या शिक्षा परिसर बड़वानी के प्राचार्य श्री एमके पंवार, प्राचार्य हाई स्कूल जयसिंग गिरासे, श्री कैलाश वर्मा, श्री संतोष भालके, श्री आरसी केसरे, श्री राजू सोनीश, परियोजना प्रशासक आईटीडीपी श्री लक्ष्मीकांत गुप्ता, सहायक श्री सरफराज शाह को प्रशस्ती पत्र प्रदान किया ।

वही सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर माॅ बड़ी बिजासन धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट सेंधवा, सुभाषचन्द्र बोस रक्तदान समिति सेंधवा, मानव सेवा समिति सेंधवा, समर्पण सेवा समिति अंजड़, स्वामी विवेकानंद रक्तदान समिति राजपुर, सामाजिक कार्यकर्ता श्री अजीत जैन, श्री भीलटदेव सेवा समिति नांगलवाड़ी, पिरामल फाउण्डेशन के डीटीएम श्री असलम मोहम्मद शेख, डाटा विश्लेषक श्री रामकृष्ण यादव, मदद समिति सेंधवा को प्रशस्ती पत्र प्रदान किया ।
नवाचार करने वाले किसान हुये सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने नवाचार करने वाले किसान श्री ओमप्रकाश पिता खेमाजी, श्री जगदीश पिता बाबुलाल, श्री शोभाराम पिता लाल्या, श्री बद्रीलाल पिता रूखड़िया, श्री दिनेश पिता गोपाल, श्री गणपत पिता मड्या, श्री किलांग्या पिता जंगल्या, श्री संदीप पिता शंकर मोरे, श्री मांगा पिता पारिया को 25-25 हजार रूपये की राशि के चेक तथा मत्स्य विभाग की योजनाओं से लाभान्वित मछुआ समूह मालकातर एवं नरावला के सदस्यो द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया ।
थानेदार हुये सम्मानित
जिले में उल्लेखनीय कार्य करने पर निरीक्षक थाना प्रभारी बड़वानी श्री राजेश यादव, उप निरीक्षक थान सेंधवा श्री रोहित पाटीदार, उप निरीक्षक थाना सिलावद श्री विजय रावत, आरक्षक श्री बलवीर मण्डलोई, श्री जितेन्द्र भिड़े, उप निरीक्षक प्रभारी सायबर श्री रितेश खत्री, उप निरीक्षक थाना खेतिया श्री संतोष सांवले, उप निरीक्षक थाना पाटी सुश्री पिंकी सिसोदिया, प्रधान आरक्षक श्री अनिल दासौंधी, श्री कृष्णा आर्य, श्री संजय पाण्डेय, आरक्षक श्री योगेश पाटिल, श्री शैलेन्द्र परिहार एवं प्लाटून कमाण्डर श्री मुकेश मीणा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में यह थे उपस्थित
मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, जिला सत्र न्यायाधीश श्री राजेश गुप्ता, विशेष न्यायाधीश श्री दिनेशचन्द्र थपलियाल, पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋतुराजसिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर सहित बड़ी संख्या में नागरिक, पत्रकार, विद्यार्थी उपस्थित थे ।
सराहनीय रहा कार्यक्रम का संचालन

मुख्य समारोह कार्यक्रम का संचालन अध्यापक श्रीमती राजश्री पंवार एवं बड़गांव के उच्च श्रेणी शिक्षक श्री अनिल जोशी द्वारा किया गया ।
इन स्थानो पर भी हुआ झण्डावंदन
मुख्य समारोह के पूर्व कलेक्टरेट में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल, न्यायालय भवन पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश गुप्ता द्वारा झण्डावंदन किया गया । इसी प्रकार विभिन्न शासकीय कार्यालयो एवं शिक्षण संस्थानो में झण्डावंदन जनप्रतिनिधियो, संबंधित अधिकारियो एवं प्राचार्यो द्वारा किया गया।
स्वतंत्रता संग्राम के शहीदो को श्रृद्धासुमन अर्पित किये गए
नगर में गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 7 बजे से ही हो गई थी। विजय स्तम्भ पर जनप्रतिनिधियो एवं प्रशासनिक अधिकारियो ने 1857 स्वतंत्रता संग्राम के सैनानियो को एवं शहीदो को श्रृद्धासुमन भी अर्पित किये।
