बडवानी /थाना बड़वानी पुलिस व्दारा अवैध जुआं,सट्टा,एवं शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है, हाल ही में बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल व्दारा अवैध शराब, जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी टी.आई. श्री राजेश यादव को निर्देश दिये गये जिस पर बड़वानी टी.आई. श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक , बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, एसडीओपी सुश्री रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में

टी.आई.राजेश यादव ने उनि जानी चारेल, सउनि आर.के लववंशी, आर. योगेश, दिपक, गेंदालाल, यादवेन्द्र, .आर. रश्मी की टीम गठित कर थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ. सट्टा पर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये तभी थाना प्रभारी राजेश यादव को सुचना मिली की कपिल तिवारी नि. मौलाना आजाद मार्ग बड़वानी का अपने घर के अंदर सट्टा अंक लिख रहा है। जो मुखबिर की सुचना पर थाना प्रभारी राजेश यादव ने उक्त टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित कर रवाना

किया गया जो महिला पुलिस द्वारा सीवील ड्रेस में आरोपी कपिल तिवारी के घर आशा कार्यकर्ता बनकर कोविड-19 का सर्वेक्षण करने के बहाने पहुंचे तथा टीम के अन्य फोर्स आसपास छुपकर देखते रहे जो महिला टीम द्वारा आरोपी

के घर का दरवाजा खटखटाते कपिला तिवारी के घर पर महिलाओं ने दरवाजा खोला तो एक व्यक्ति घर के अंदर पर्चियों पर सट्टा अंक लिख रहा था जो इशारा पाते ही टीम के अन्य फोर्स भी दबिस देकर उक्त व्यक्ति को पकड़ा जिसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम कपिल पिता धर्मेन्द्र तिवारी उम 35 वर्ष नि. मौलाना आजाद मार्ग बड़वानी का होना

बताया तो वहा की महिलायें चिल्लाचोट करने लगी की हम ईज्जतदार लोग है आप लोग हमारे घर में कैसे घुसे ,हम मिडिया को बुलायेंगे आदि बाते करने लगी तथा कपिल तिवारी भी बोलने लगा की में कोरोना पाजीटीव हूं मुझे. हाथ मत लगाना *तभी कपिल तिवारी के मोबाईल पर एक फोन आया तो सउनि आर.के लववंशी द्वारा उक्त फोन को रिसीव करके लाऊण्ड स्पिकर खोला तो सामने वाला व्यक्ति फोन पर बोलना लगा की टाईम मिलन का 100 रुपये का दुरी 500 रुपये का पंजा अन्य बाते करने लगा तब जाकर कपिल तिवारी के घर की महिलायें शांत हुई और कपिल तिवारी के पास अन्य लोगो द्वारा सट्टा अंक लिखाने के फोन रहे थे। बाद कपिल तिवारी की तलाशी लेते उसकी शर्ट की जेब से 03 सट्टा अंक लिखी कार्बन पर्चियां नगदी 2000 रुपये मिले। आरोपी से

पुछताछ में बताया की वह सट्टा खाईवाल लोकेश उर्फ लेखु सोनी नि. सावंतपुरा कालोनी बड़वानी के अधिनस्थ कमिशन पर सट्टा अंक

लिखना बताया तथा आरोपी कपिल तिवारी अपने घर के अंदर छुपकर सट्टा अंक लिखता था और जब भी उसके घर पुलिस जाती तो वह घर का ताला लगाकर घर के अंदर छुपकर सट्टा अंक लिखता और दरवाजा नही खोलता था। बाद आरोपी कपिल तिवारी  सट्टा खाईवाल लोकेश उर्फ लेखु के खिलाफ अपराध धारा 4() सट्टा अधी. 109 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि अवैध रुप से घर के अंदर सट्टा अंक लिखने वालो के

खिलाफ बडवानी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *