खेतिया (सुभाष सोनेस) खेतिया शहर के ग्रामीण क्षेत्र के मोगरापानी में बुधवार की रात पत्नी को मायके से ना लाकर देने पर पुत्र ने अपने पिता की लकड़ी से पिट पिट कर हत्या कर दी जिसकी सूचना खेतिया पुलिस को मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या का प्रकरण दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा वहीं कल शुक्रवार आरोपी पुत्र आयता पिता रेवाज्या गांव पहुंचा जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना प्रभारी सन्तोष साँवले,स उप नि कैलाश चौहान, स उप नि अनिल पाठक,स उप नि गजेंद्र ठाकुर,आरक्षक मानसिंग भिड़े, आरक्षक हेमंत मंडलोई, आरक्षक अनुराग यादव द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस थाना खेतिया के थानाप्रभारी संतोष सांवले ने बताया कि आरोपी आयता की पत्नी 6 महीने पहले मायके चली गई थी, बुधवार रात आयता ने अपने पिता रेवाज्या से पत्नी को मायके से लाने का कहा रेवाज्या के मना करने पर आयता ने अपने पिता की लकड़ी से पिटाई कर हत्या कर दी वह मौके से फरार हो गया ।मृतक के शव की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी ।फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
