बड़वानी / आज दिनांक 16.11.21 , मंगलवार को तहसील राजपुर के सभी 23 गांव से आये तहसील प्रतिनिधि में से तहसील राजपुर की कार्यकारणी का सभी समाजजनों की सहमति से चयन किया। तहसील राजपुर के पर्यवेक्षक दिनेश जी चौधरी (ज़िला अध्यक्ष) और ज़िला महासचिव गोविंद जी भायल ,प्रदेश प्रतीनिधि रणछोड़जी पटेल सालखेड़ा के सकल पंच ,तहसील अध्यक्ष रामलालजी पटेल,मोहनजी काग संजयजी पटेल, पवनजी काग, बाबुलालजी अगलचा , सभी गांवों के नगर अध्यक्ष, तहसील व जिला प्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थित में निम्न पदाधिकारी का चयन हुआ ।
तहसील राजपुर संरक्षक
बाबुलालजी भायल रेल्वा मांगीलालजी जमादारी भागसूर
*तहसील संगठन राजपुर वरिष्ठ
अध्यक्ष- रविजी गहलोत सिवई
उपाध्यक्ष- नरेन्द्रजी राठौर सालखेड़ा उपाध्यक्ष- प्रमोदजी पवार छोटी खरगोन
महासचिव- लक्ष्मणजी गेहलोद बिलवानी
सह सचिव- मोहन जी परमार मोयदा
कोषाध्यक्ष : -सुनीलजी परिहार कासेल
*युवा तहसील संगठन राजपुर
अध्यक्ष- नितेशजी परिहार। सालखेड़ा
उपाध्यक्ष -बजरंग जी पवार भागसूर। उपाध्यक्ष -आसुतोषजी परिहार चितावल
महासचिव – कैलाशजी चौहान सिवई
सह सचिव -जितेंद्रजी हम्मड नन्दगाँव
कोषाध्यक्ष- अशोक जी राठौर, साली
सभी समाजजनो की सर्वसहमति से सभी पदाधिकारियों का चयन हुआ।
गोविंद जी भायल सर ने पुर्व तहसील संगठन राजपुर के सभी पदाधिकारियों को बहुत बहुत धन्यवाद दिया ।
