खेतिया /  जन जागरण यात्रा जो 14 नवंबर से प्रारंभ हुई है विभिन्न से होकर आज ग्राम राखी खुर्द, बायगोर रोड ,मल्फा टेमली, मोरतलाई निसरपुर के बाद आज ग्राम राखी बुजुर्ग के ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली गई। पानसेमल विधायक चंद्रभागा किराड़े ने जन जागरण रैली का नेतृत्व करते हुए ग्रामीणों को बढ़ रही महंगाई व हो रहे भ्रष्टाचार के साथ-साथ सरकार के बढ़ रहे अनाचार के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी  दी बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही जन जागरण यात्रा के चलते बड़ी संख्या में ग्रामीण इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं उक्त जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेतिया के प्रवक्ता रविंद्र सोनीस ने बताया कि जन जागरण अभियान के तहत चल रही इस रैली में ग्रामीण क्षेत्रों के ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी,ब्लॉक अध्यक्ष संतोष पटेल व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन विधायक चंद्रभागा किराड़े के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरण यात्रा के साथ में बने हुए विधायक स्वयं कई स्थानों पर मोटरसाइकिल से यात्रा करते देखी गई है वही आज गुरुवार मध्य प्रदेश के यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी का जन्मदिन के अवसर पर विधायक चंद्रभागा किराड़े ने ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय राखी बुजुर्ग वह बांडियाबड में कांग्रेस जनों के साथ जाकर विद्यालयों में विद्यार्थियों को बिस्किट वितरण किए जन जागरण अभियान से सरकार के प्रति रोष सभी जगह दिखाई दे रहा है इस दौरान पुर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेश नाहर, दलसिग भोसले,लक्ष्मण सैदाने, गणेश पटेल, कालुसिग भोसले,रमेश पायलट, उमेश भोसले,अनिल चौधरी, राजू गायकवाड, जितेंद्र सनेर, इमरान कुरैशी सहित अधिक संख्या मे युवा व वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *