राजपुर(बड़वानी ) – पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयो को चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है जो राजपुर थाना प्रभारी टी.आई. श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी श्री पदमसिंह बघेल के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कि जो थाना प्रभारी राजपुर को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की कुछ लोग ग्राम सनगांव में स्कुल के पास ताश पत्तो पर रुपये पैसो से जुआ खेल रहे है, जो थाना प्रभारी राजपुर व्दारा गठीत पुलिस टीम व्दारा तत्काल कार्यवाही करते हुये ग्राम सनगांव में स्कुल के पास दबिश देकर आरोपी 1. राकेश पिता नानूराम बामनिया उम्र 30 वर्ष नि. मोटीमाता चौक राजपुर, 2. महेन्द्र पिता कैलाश देवडा जाति सिर्वी उम्र 35 वर्ष नि. सिर्वी मोहल राजपुर, 3. मांगीलाल पिता बागडीया कलसीया जाति भील उम्र 55 वर्ष नि. मोटीमाता राजपुर, 4. राजु पिता गोपाल पाटील उम्र 40 वर्ष नि. खडकी रोड राजपुर 5.विनोद पिता नन्दुलाल कुश्वाह जाति काछी उम्र 32 साल निवासी हाथ गेट राजपुर को अवैध रुप से ताश पत्तो पर रुपये पैसे से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये पकड़ा जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व नगदी 4990/- रुपये जप्त कर आरोपीयों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया!

विशेष भूमिकाः– निरी. राजेश यादव, उनि सी.एल. चौहान, सउनि श्यामलाल यादव,आर. गुणीराम पंवार, , आर. रितेश,आर. राधेश्याम

थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि अवैध जुआ, सट्टा एवं शराब के खिलाफ राजपुर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *