बड़वानी / पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा रेडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सभी थाना प्रभारियो को थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तहत आज दिनांक 10.07.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति अवैध रुप से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री गेहलोद के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री आर. डी. प्रजापति एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बड़वानी श्रीमति रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिलावद उनि. वीरबाहदुरसिंह चौहान के नेतृत्व में थाना सिलावद की टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश देकर आरोपियों 1. जमीर उर्फ पप्पु पिता जाकीर मसुंरी जाति मुसलमान उम्र 25 वर्ष निवासी सिलावद, 2. राजा पिता रामु जाधव जाति बंजारा उम्र 25 वर्ष निवासी पांचपुला दक्षिण ,3. नितिन पिता जेमरिया बन्डोड जाति बारेला उम्र 30 वर्ष निवासी वारती फल्या हिरकराय , 4. पिन्टु पिता जालम जाधव जाति बंजारा उम्र 26 वर्ष निवासी पांचपुला दक्षिण , 5. करण पिता भीमा पंवार जाति बंजारा उम्र 27 वर्ष निवासी पांचपुला दक्षिण, 6. मोहन पिता मेगा सस्ते जाति बारेला उम्र 20 वर्ष निवासी गंधावल (कलमी झंवर) , 7. सुनिल पिता सीताराम यादव उम्र 42 वर्ष निवासी तेजा मंदिर के पास तलुन, 8. विजय पिता कैलाश अवास्या जाति भीलाला उम्र 32 वर्ष निवासी पेन्ड्रा बसाहट , 9. प्रवीण पिता शांतिलाल जमरे जाति भीलाला उम्र 21 वर्ष निवासी किरमोही थाना अंजड, 10. बबलु पिता वेरसिंग मोहनिया जाति भील उम्र 28 वर्ष निवासी रामकुलेश्वर थाना बड़वानी , 11. तेरमल पिता मोजिया जमरे जाति बारेला उम्र 28 वर्ष निवासी रेहगुन, 12. शोभाराम पिता टेमरिया डोडवे जाति बारेला उम्र 27 वर्ष निवासी रेहगुन को पकड़ा जाकर आरोपियो के कब्जे से 52 ताश पत्ते व नगदी 37460/- रुपये की जप्त की गई, आरोपियो के विरुध्द थाना सिलावद पर अपराध क्र. 170/2023 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में निम्नांकित अधिकारी/कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा ।
विशेष भूमिकाः-
1. उनि. वीरबहादुरसिंह चौहान थाना प्रभारी सिलावद
2. का.सउनि. ओमप्रकाश पाटीदार थाना सिलावद
3. का.प्रआर. 349 यशवंत यादव थाना सिलावद
4. आर. 566 ज्ञानेश्वर तायड़े थाना सिलावद
5. आर. 567 आत्माराम खोड़े थाना सिलावद
6. आर.चा. 112 सावन आर्से थाना सिलावद
