????????????????????????????????????

बड़वानी /शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ की आयोजन व्यवस्था में स्पीक मैके के सौजन्य से नई दिल्ली से आईं अंतर्राष्ट्रीय कत्थक नृत्यांगना सुश्री मऊमाला नायक ने महाविद्यालय में नृत्य की भव्य प्रस्तुति दी। साथ ही उन्होंने करीब चार सौ विद्यार्थियों को नृत्य का प्रशिक्षण भी दिया। अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. आर. एन. शुक्ल ने की। स्पीक मेके की बड़वानी इकाई के प्रभारी श्री अनिल जोशी ने स्पीक मेके का परिचय देते हुए बताया कि यह संस्था युवाओं में कला, संगीत एवं संस्कृति का प्रसार करने के महत्वपूर्ण कार्य को सम्पन्न कर रही है। संयोजन एवं संचालन प्रीति गुलवानिया, किरण वर्मा और राहुल मालवीया ने किया। भूमिका शर्मा, दीपिका धनगर, रवीना मालवीया,  कोमल सोनगड़े, नंदिनी मालवीया, वर्षा मालवीया, किरण वर्मा, विधि लोनारे, चेतना कुशवाहा, जितेंद्र चैहान, सूरज सुल्या, राहुल वर्मा, अंशुल सुलिया ने अतिथियों का स्वागत किया और स्वागत गीत तथा सरस्वती वंदना का गायन किया।

नवरसों की हुई अभिव्यक्ति

सुश्री मऊमाला ने कत्थक के इतिहास और उसकी विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सरल भाषा में ताल, बंदीश आदि पर प्रकाश डाला। उन्होंने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुति करते हुए युवाओं को बांधे रखा और उनमें शास्त्रीय नृत्य के प्रति रुचि उत्पन्न की । श्रीकृष्ण जी की गोवर्धन धारण की कथा के जरिये नौ रसों करूण, वात्सल्य, शृंगार, वीर, हास्य, वीभत्स, रौद्र, अद्भुत एवं शांत को जीवंत रूप से प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने नायिका परिचय देते हुए खंडित नायिका की मनोदशा की मार्मिक अभिव्यक्ति दी।

अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया दिव्य प्रस्तुति

प्राचार्य डाॅ. आर. एन. शुक्ल ने अध्यक्षीय उद्बोधन ने कहा कि आज हमने कत्थक की दिव्य प्रस्तुति देखी। सुंदर और सार्थक आयोजन के लिये कॅरियर सेल को बधाई। इस काॅलेज में सफलता के साथ विभिन्न आयामों को कॅरियर सेल गति दे रहा है, जो विद्यार्थियों के लिये लाभदायक है।

अनुभूति में कहा अभिभूत हूं

कॅरियर सेल द्वारा संधारित की जाने वाली अनुभूति पुस्तिका में अपने विचार लिखते हुए सुश्री मऊमाला ने कहा कि आपने अभिभूत करने वाला स्वागत किया। कॅरियर सेल के कार्यकर्ताओं की आयोजन व्यवस्था और मंच संचालन और आतिथ्य सत्कार बहुत अच्छा लगा। पूरी टीम को शुभकामनाएं।

बताये कॅरियर के अवसर

कॅरियर काउंसलर डाॅ. मधुसूदन चैबे ने जानकारी दी कि आज के आयोजन में सुश्री मऊमाला और  अनिल जोशी ने गायन, वादन, नृत्य आदि क्षेत्रों में उपलब्ध शिक्षा तथा रोजगारों के अवसरों के बारे में बताया तथा इन क्षेत्रों में कॅरियर बनाने के लिये प्रेरित किया। डाॅ. चैबे ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में सांस्कृतिक अभिरुचि का विकास करते हैं।

सुनिल धनगर, राहुल भंडोले, मगाराम जाट, अजय पाटीदार, राहुल सेन, अदनान पठान, अरविंद बमनके, लखन प्रजापति, अजय चांदोरे ने आयोजन में सहयोग किया।

डाॅ. आशा साखी गुप्ता, डाॅ. बलराम बघेल, प्रो. आर. एस. खरत, डाॅ. लक्ष्मी वास्केल, प्रो. उर्मिला वर्मा सहित चार सौ से अधिक विद्यार्थी आयोजन में उपस्थित हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *