बड़वानी /पुलिस उपमहानिरीक्षक निमाड़ रेंज श्री तिलक सिंह ने शुक्रवार को बड़वानी में स्थापित पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया। इस दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराजसिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप के शुभारंभ के पश्चात अतिथियों ने पेट्रोल पंप परिसर में बादाम के पौधों का भी रोपण किया। इस दौरान श्री तिलक सिंह बताया कि इस पेट्रोल पंप के शुभारंभ हो जाने से जहां पुलिस विभाग को वेलफेयर कार्य के लिए धनराशि प्राप्त होने लगेगी। वहीं आमजनों, शासकीय विभागों के वाहनों को भी शुद्ध एवं सही–सही मात्रा में पेट्रोल एवं डीजल मिलने लगेगा। उन्होने बताया कि इस पेट्रोल पम्प पर आने वाले सभी ग्राहको को शासन के निर्धारित मूल्य पर जहाॅ डीजल एवं पेट्रोल मिलेगा, वहीं निःशुल्क हवा–पानी एवं स्वच्छता परिसर की सुविधा भी 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि पेट्रोल पम्प परिसर में शीघ्र ही केटिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी, जहाॅ लोगो को मानक स्तर का खाद्य पदार्थ भी मिलेगा ।
