बड़वानी / देश-दुनिया में ओमिक्रोन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा खबर यह है कि भारत में ओमिक्रोन मरीजों की संख्या 260 पहुंच गई है। महाराष्ट्र एक बार फिर लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच गया है। चूंकि बड़वानी जिला महाराष्ट्र सीमा से लगा हुआ है और सीमावर्ती नगर जैसे खेतिया, पानसेमल, निवाली आदि के रहवासियो का अधिकतर आना-जाना महाराष्ट्र में बना रहता है।इसलिए भी जिम्मेदारो को इस तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए उचित कदम उठाना चाहिए ! बड़वानी में गुरूवार को 2 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना वायरस पाजिटिव प्राप्त हुई है। गुरूवार को जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है, उसमें सिदड़ी का 24 वर्षीय पुरूष एवं पानसेमल का 65 वर्षीय पुरूष है। जिसमें अब कोरोना वायरस पाजिटिव लोगो की संख्या बढ़कर 8456 हो गई है। इसमें से 8279 लोग उपचार के पश्चात अपने घरो को वापस चले गये है। जबकि अब 2 लोगो का उपचार चल रहा है, जबकि 175 लोगो की मृत्यु हुई है।

 तमिलनाडु में एक साथ कई मरीज सामने आए हैं। नीचे देखिए राज्यवार लिस्ट। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, करीब 90 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं वैज्ञानिकों का अनुमान है कि भारत में ओमिक्रोन के केस फरवरी 2022 में पीक पर होंगे। यानि इसके बाद यह वैरिएंट भी धीरे-धीरे खत्म होने लगेगा। तब तक लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है। भीड़ से दूर रहें। मास्क जरूर लगाएं। शीरीरिक दूरी का पालन करें। बाहर से घर या ऑफिस में आएं तो सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें।

देश के 16 राज्यों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के केस लगातार सामने आ रहे हैं। इंदौर में ओमिक्रोन का खतरा मंडरा रहा है, विदेश से लौटे दो कोरोना संक्रमित लोगों के नमूने को जांच के लिए भेजा गया है। उधर पिछले दिनों कोरोना से दो लोगों की जान भी जा चुकी है। इंदौर में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को 12 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इसके चलते इंदौर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 91 पर पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *