बड़वानी / पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे तथा कोतवाली टीआई श्रीमति सोनु सिटोले के सहयोग से परिवार परामर्श केंद्र मे बिछड़े परिवारो को मिलाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।
पुलिस परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी एएसआई रेखा यादव, काउसंलर श्रीमति अनिता चोयल ने बताया पीड़ित महिलाओ और बालिकाओ के लिए परामर्श केंद्र पर 24 घंटे सहयोग के लिए हमारी टीम तत्पर रहती है। पीड़ित महिलाओ और पीड़ित बच्चो को जब तक न्याय न मिले सहयोग करते है।समस्त जिले से प्राप्त पति पत्नि, पारिवारिक विवादो की सुलह का काम किया जाता है इसी के तहत श्रीमति संगीता पति संजय ,उम्र -23 वर्ष, जाति भील ,निवासी -बड़वानी ने आवेदन देकर बताया के मेरा विवाह 2012 मे खरगोन जिले के तिरी निवासी संजय के साथ हुआ था।हमारी एक संतान उम्र 8 वर्ष का पुत्र है।दो माह पूर्व पति ने शराब पीकर मारपीट की ,पारिवारिक विवाद अधिक होने से दो माह से अलग अलग रह रहे है ।मेरे पति को बुलाकर काउंसलिंग कर समझाइश देकर परिवार एक किया जाए। इस पर परामर्श की टीम के द्वारा दोनो पक्षो को बुलाकर काउंसलिंग कर समझाइश दी गई। दोनो पक्षो को टीआई सोनु सिटोले, ने समझाइश दी पति पत्नि के रिश्ते मे चरित्र शंका,शराब पीकर मारपीट नही होना चाहिए। दोनो को मिलजुलकर खुश रहने मे ही परिवार खुशहाल रहेगा। दोनो ने एकदूसरे की बात मानने और अब कभी भी मारपीट झगड़ा नही करने तथा बच्चे के भविष्य को बनाने पर ध्यान देगे। दोनो खुशी -खुशी एक दुसरे के साथ गये।इस अवसर पर नवागत टीआई श्रीमति सोनु सिटोले, एएसआई रेखा यादव, काउसंलर श्रीमति अनिता चोयल, प्रधान आरक्षक भगवती उपस्थित थे
