बडवानी / पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक वारंट तामील करने के निर्देश दिये है । पुलिस अधीक्षक श्री गेहलोद के  दिशा निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एस.डी.ओ.पी. श्री दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडवानी श्री दिनेश सिंह कुशवाह ने स्थाई वारंटीयों को पकड़ने हेतु पुलिस टीम का गठन कर अधिक से अधिक वारंट तामील करने हेतु रवाना किया था । बडवानी पुलिस टीम व्दारा लगातार फरार वारंटीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय बडवानी पेश किया जा रहा है । इसी तारतम्य में  न्यायालय बडवानी के प्रकरण क्रमांक 771/2020 धारा ¾ जुआ एक्ट,109 भादवि में आरोपीगण सरीफ पिता मुस्तकीम मुस. उम्र 35 साल निवासी नवलपुरा बडवानी,विनोद पिता सखाराम उम्र 36 साल निवासी नवलपुरा बडवानी,सुनिल पिता बालुराम सोनी उम्र 55 साल निवासी बडवानी जो कई दिनों से न्यायालय बडवानी में उपस्थित नही हो रहे थे, जिनके माननीय न्यायालय ने स्थाई वारंट जारी किये थे । दिनांक 10.04.2024 को थाना बडवानी पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर अलग-अलग स्थानों से उक्त वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बडवानी पेश किया ।

 

विशेष भूमिकाः-

थाना कोतवाली बड़वानी,निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, उनि रविन कन्नोज, प्रआर 117 रामबिलास धाकड, प्रआर 407 संदेश पांचाल, आर 652 अजय, आर 374 राकेश का योगदान सराहनीय रहा है ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *