बड़वानी / मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं डीजीपी श्री सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में बड़वानी पुलिस द्वारा देर रात्रि की गई आदतन अपराधियों की सघन चेकिंग।

पुलिस कप्तान सहित समस्त आला अधिकारियों ने 250 पुलिसकर्मियों के साथ मोर्चा सम्भाला और आदतन अपराधियों के घरों पर देर रात्रि औचक दस्तक दी। समाज में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को भी देर रात्रि चेक किया। सभी 15 थानो और 7 पुलिस चौकियों के 250 पुलिसकर्मीयो ने रात भर सघन तलाशी एवं पूछताछ अभियान चलाया गया।पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद सहित 3 एसडीओपी , 18 थाना प्रभारी मैदान में उतरे तथा कुल 219 आदतन अपराधियों को चेक किया एवं शांति से रहने की सख़्त हिदायत दी। चोरी लूट डकैती करने वाले कुख्यात बदमाशों को भी चेक किया ।

ज़िला बदर आरोपी पुनः ज़िले में प्रवेश ना करे इस हेतु उनके घरों पर भी पूछताछ की गई। लंबे समय से फ़रार चल रहे कुल 32 वारंटी बदमाश गिरफ़्तार किये गए। पुलिस अधीक्षक ने देर रात अंजड़ क़स्बे का भी पैदल भ्रमण किया। साथ ही ज़िला मुख्यालय स्थित स्ट्रॉंग रूम का भी औचक निरीक्षण किया । अंधेरे मैदानों , सुनसान गलियों में रात भर पुलिस का पहर रहा तथा रात में बेवजह घूमने वालो की क्लास लगाई गई। क़स्बो के बाहर स्थित ढाबो सहित होटल लॉज में रुकने वालो के रिकॉर्ड चेक किए गए।
