बड़वानी / अंतर्राष्ट्रीय पुष्टि मार्गिय वैष्णव परिषद एवं श्री बीसा नीमा समाज के संयुक्त तत्वाधान में कलेक्टर कार्यालय एवं राज्यसभा सांसद को महाराज मूवी पर बैंन लगाने के लिए ज्ञापन सोपा एवम ज्ञापन पर तत्काल कारवाई का निवेदन किया कि…
टीवी चैनल नेटफ्लिक्स० पर सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा दवारा निर्दैशित और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ईंटरटेनमेंट के तहत आदित्य चोपड़ा व्दारा निर्मित, जुनैद खान और अन्य सह.कलाकारों व्दारा अभिनीत फ़िल्म महाराज रिलीज होने के लिए तैयार हो चुकी हैं। इस फिल्म में सनातन हिन्दू धर्म जिसमें समाहित वैष्णव पुष्टि धर्म(भगवान विष्णु के अनुयायी) वैष्णववाद के आचार्यश्री, साथ ही सनातन हिंदू धर्मके आचार्यश्री गुरु. संत महंत का चित्रण किया गया हैं।

प्रस्तूत फिल्म में सनातन हिंदू धर्म के समाज,विशेषकर पुष्टि मार्गीय सम्प्रदाय, वैष्णववाद के जनमानस की भवनाओं को गहरी ठेस पहुंचाने के दृश्य प्रदर्शन किये गए हैं। प्रस्तुत फिल्म वैंदिक सनातन हिंदू धर्म को भ्रमित करने आक्रोश पैदा करने एवं मनगढंत पटकथा प्रदर्शन करने के बेहूदा दृश्य फिल्माये गये हैं । इस फिल्म के माध्यम से सनातन हिंदू समाज एवं धर्म के आचार्य गुरुजनों एवं महाराजश्री को एक आदर्श के रूप में फिल्माये जाने के बजाय , समाज एवं धर्म पर जबरदस्त कुठाराघात करते हुए एक खलनायक की भूमिका के रूप में चित्रित करने की मानसिकता दर्शायी गई हैं इस फिल्म में करोड़ों हिन्दू जनमानस के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण पर बकवास पूर्वक अभद्र टिका टिप्पणी दर्शायी गई हैं। इस प्रकार सम्पूर्ण विश्व के हिंदू धर्मगुरुं सहितसनातन हिंदू समाज व धर्म की आस्था को कलंकित करने का दुस्साहस कियागया हैं। प्रस्तुूत फिल्म, लगभग150 वर्षों पूर्व के, न्यायालय में दायर याचिका पर आधारित हैं. तत्समय जब अंग्रेजों का शासन हुआ करता था, इतनी लम्बी अवधि अर्थात् 159 बरस व्यतीत हो जाने के बाद निर्माता निर्देशक इस फिल्म के माध्यम से हिंदुओं की भावना को तोड़कर, हिंदू धर्म कोअपमानित करने की साजिश की जा रही हैं। इस फिल्म का प्रसारण यदि रोका नहीं गया तो,इस क्षेत्र सहित सम्पूर्ण देश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने एवं दंगाफसाद होने की सम्भावना बन सकती हैं।

इस अवसर पर समाज के प्रकाशचंद्र गुप्ता, डाॅक्टर डीडी महाजन, श्यामसुंदर गुप्ता,गिरिराज महाजन (लल्लू) आनंद गुप्ता, नीरज गुप्ता ,श्री मति निशा गुप्ता , श्री मति मनीषा साखी, राखी गुप्ता, दिप्ती गुप्ता एवम सेकडो वैष्णव उपस्थित थे।
