बड़वानी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय बडवानी श्री आनंद कुमार तिवारी साहब का स्थानांतरण प्रधान जिला न्यायाधीश दमोह के पद पर होने से उनका बिदाई समारोह अभिभाषक संघ बडवानी के द्वारा यादव धर्मशाला बडवानी में आयोजित किया गया । समारोह में श्री तिवारी साहब के द्वारा अपने कार्यकाल का अनुभव साझा किया तथा अभिभाषक संघ बडवानी को शुमकामनाये प्रेषित की।

समारोह में अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्री पी. के. मुकाती सा.के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया तथा श्री रईस खान विशेष न्यायाधीश के द्वारा भी संबोधित किया गया । संचालन वरिष्ठ अभिभाषक श्री अरविंद उपाध्याय के द्वारा किया गया । आभार प्रदर्शन अभिभाषक संघ के सचिव श्री नदीम शेख द्वारा किया गया । कार्यक्रम में न्यायाधीश गण श्रीमति सीता कन्नोजे, श्रीमति संध्या श्रीवास्तव, श्री विनय जैन एवं वरिष्ठ अभिभाषक श्री जे.सी.शर्मा.श्री सैफी शाद, श्री एम जे शेख, सुनिल पंडित. के. एस. शेख, शंकरलाल यादव, दीपक दुबे, महेश वैष्णव, हेमेन्द्र कुमरावत एवं अन्य अभिभाषकगण उपस्थित रहे। अंत में श्री तिवारी सा. को अभिभाषक संघ बडवानी के द्वारा स्मृति चिन्ह भेट किया गया ।
