बड़वानी /कलेक्टर अमित तोमर ने जिले में संचालित हेल्थ एण्ड वेलनेस कार्यक्रम में लापरवाही दर्शाने पर उप स्वास्थ्य केन्द्र सोनखेड़ी के एमपीडब्ल्यू सुरेश नरगावे को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। वही उपस्वास्थ्य केन्द्र सोनखड़ी की एएनएम सुश्री दुर्गा साधौ, उप स्वास्थ्य केन्द्र झोपाली की एएनएम सुश्री लक्ष्मी अवासे एवं आशुतोष भागवत की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिये है।
