बडवानी/ देह तो राख हो जायेगी पर आँखे किसी का जीवन रोशन कर जायेगी ।
इस बात को चरितार्थ करते हुए समाजसेवी राजू दसोंधी ने अपनी माँ अनसुइया दासोंधी के मरणोपरांत नेत्रदान करवाए । कुक्षी निवासी श्रीमती अनसुइया दसोंधी का बुधवार सुबह उपचार के दौरान साईं हॉस्पिटल बडवानी में असामयिक निधन हो गया । उनके पुत्र राजू दसोंधी ने अपनी माँ के निधन पर परिजनों से चर्चा कर माँ की अंतिम इच्छानुसार उनके नेत्रदान करवाने के लिए सरस्वती ऑय हॉस्पिटल के डॉ. ललित मालव एवं लायंस क्लब के चेयरपर्सन लायन राम जाट से संपर्क किया । सुचना मिलने पर लायन राम जाट एवं डॉ. ललित मालव साईं हॉस्पिटल पहुंचे एवं नेत्रदान संपन्न करवाकर कार्निया इंदौर एम. के. इंटरनेशनल ऑय बैंक भिजवाया । इस पुनीत कार्य में परिजनों सहित हॉस्पिटल स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा ।
