पलसुद से कमलेश सोनी की रिपोर्ट
अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर प्रशासन द्वारा शांति कायम करने सदभावना रैली का आयोजन किया गया । जिसमें नगर के सभी वर्गों ने हिस्सा लिया । रैली स्थानीय कन्या विघालय प्रांगण से प्रारंभ निवाली रोड. मज्जिद गली, साई मंदिर, चापडिया मोहल्ला, मौसम चौराहा, पुरानी पुलिस चोकी, सोसायटी के पिछे, सेंधवा रोड हनुमान मंदिर, राममंदिर, से मज्जीद चौक होते हुए वापस कन्या विघालय प्रांगण मे समापन जहाँ मौजूद लोगों ने शांति बनाए रखने प्रशासन सहित सामूहिक शपथ ली । रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए । सदभावना रैली में भारत माता की जय, हम सब एक है, राष्ट्रीय एकता जिंदाबाद हिंदु मुस्लिम शिक इसाई आपसमें है भाई भाई के नारे लगाये गए नायब तहसीलदार वंदना चौहान, थाना प्रभारी अनिव वर्मा, पटवारी बौरस जी एवं स्टाफ। रैली में नगर की सामाजिक संस्थाओं, सभी राजनैतिक दलों, हिन्दू मुस्लिम समुदायों व व्यापारिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।
