पलसुद/ बड़वानी / कल शाम थाना पलसुद क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसायकल पर दो सिकलीगर रोके गये थे, इनमें से एक का नाम प्रेमसिंह सिकलीगर पिता मगनसिंह निवासी वार्ड नम्बर 15 पलसूद था | थाना रेकार्ड अनुसार प्रेमसिंह पर सोने-चादी के जेवर एवं नगदी चुराने के आरोप में जिला जबलपुर में थाना पनागर, थाना गोहलपुर एवं थाना ग्वारीघाट में अपराध पंजीबद्ध है। जिनसे वाहन के कागजात मांगे जाने पर वाद विवाद की स्थिति बनी, इसी दौरान शराब का सेवन किये होने की शंका पर मेडिकल हेतु थाना ले जाने की पुलिस बल द्वारा कोशिश की गई। वाहन चेकिंग के दौरान मोटर सायकल सवार प्रेमसिंह को रोककर चेकिंग कार्यवाही के दौरान हुए वाद-विवाद में निर्धारित प्रक्रिया अनुरूप कार्यवाही प्रथम दृष्टया नहीं पायी जाने पर सहायक उप निरीक्षक, सीताराम भटनागर तथा प्र0आर0 256 मोहन जमरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर उक्त घटना क्रम के संबंध में जॉच अनुविभगीय अधिकारी (पुलिस) राजपुर को सौपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *