बड़वानी /जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज ने पदीन दायित्वो के निर्वहन में लापरवाही दर्शाने पर ग्राम पंचायत जामटी के पंचायत सचिव  रामलाल चौहान को जहां तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है, वही ग्राम रोजगार सहायक कमल वास्कले को पद से पृथक करने के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ सेंधवा को दिये है।

       जिला पंचायत बड़वानी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पंचायत सीईओ ने उक्त कार्यवाही बेलघाट निवासी श्रीमती संतरीबाई पति जगन एवं श्री गंगाराम पिता पठान की शिकायत पर एसडीएम सेंधवा से कराई गई जांच के आधार पर किया है। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त ग्रामवासियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सचिव एवं रोजगार सहायक ने जान-बूझकर अनियमितता व जालसाझी के उददेश्य से श्रीमती संतरीबाई, श्री गंगाराम पठान, श्रीमती सकुबाई कायसिंग एवं हकारिया जिरभान को मिलने वाली प्रथम किस्त की राशि अन्य हितग्राही जगन भावन, श्रीमती चम्पाबाई गंगाराम, श्रीमती सुन्दरीबाई सिलदार एवं श्रीमती मिरलीबाई रावजी के बचत खाते में जमा कर दी है। इस पर जिला पंचायत सीईओ ने संबंधित दोषियों को अपने समक्ष बुलाकर पूछताछ की। जिस पर उक्त दोनो कर्मियो ने स्वीकार किया कि उन्होने उक्त कार्य सरपंच के कहने पर किया है। जिस पर से उक्त दोनो के विरूद्ध उपरोक्त कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *