बड़वानी/ मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने पिछले दिनों प्रदेश के सभांगायुक्त और कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया था कि अवैधरुप से लगे होडिग्ंस को हटवाया जावे। इस पर प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए शहर से अवैध हार्डिग्स को हटवाने का काम शुरु कर दिया गया। शहर में नगरपालिका की टीम व्दारा होर्डिग्ंस हटाऐ जा रहे है।
