बड़वानी /भगवान बिरसा मुंडा की 144वी जयंती के उपलक्ष मे दिव्यांग बच्चो से मिलने आशाग्राम मे गए वहा सभी बच्चो से मिल कर फल,बिस्किट और पेन कापी दिए ओर जिला अस्पताल मे पहुँच कर मरीजों को फल बाटे और जय बिरसा रक्त दान समिति का शिविर लगाकर युवाओ ने रक्त दान भी किया।जिसमे जयस जिला उपाध्यक्ष दिलीपसिंग जुवानसिंह मण्डलोई जयस जिला प्रवक्ता संदीप नरगावे एवं बिरसा रक्त दान समिति के पंचालाल बर्डे,मनीष मंडलोई,लखन पटेल,सचिन पटेल,अनिल सस्तिया,बिलवारसिंग अलावे,शिवा परिहार,आशाराम सोलंकी,सुनील वास्केल,अमरेश गिरासे,रेखा एवं अन्य साथी मौजुद थे।
