बड़वानी । नायरा एनर्जी ग्रुप ;एस्सार पेट्रोल पंपद्ध द्वारा अपनी सेवा गतिविधि के अंतर्गत मंदबुध्दि बच्चों को भोजन करवाया । पम्प संचालक लायन संतोष भावसार ने बताया कि नायरा ग्रुप भारत के अलग अलग स्थानों पर जरूरतमंदों की सेवा करता है । इसी कड़ी में एस्सार पेट्रोल पंप के कर्मचारियों द्वारा बड़वानी जिला मुख्यालय पर आशाग्राम ट्रष्ट द्वारा संचालित मंदबुध्दि बच्चों के होस्टल पहुचकर वहाँ पढ़ रहे बच्चों को भोजन करवाया । इस अवसर पर कंपनी के टीएसएम प्रितेश भुयाँए पंप संचालक संतोष भावसार के साथ राजूए नरेंद्रए अंकित एवं पंप का स्टॉफ उपस्थित था ।
