खेतिया/ खेतिया नगर के अथर्व शाह अडर १९ मे चयन हुआ है । यह मेच राजस्थान के दली (टॉक) मे आयोजीत सुपर सेवन क्रिकेट एसोसियन इंडिया के तत्वाधन मे आयोजीत हुआ है!मैच 28दिसबर से 30 दिसबर तक होने वाली 16वी राष्ट्रीय जूनियर सुपर सेवन क्रिकेट स्पर्धा मे भाग लेने वाली मध्यप्रदेश की टीम की घोषणा एसोशियेशन के संरक्षक जीतू पटवारी (मध्यप्रदेश शासन के मंत्री) ने की | एसोसिएशन के अध्यक्ष नीलेश सोंलकी ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम का चयन गत दिवस इन्दौर मे आयोजित ट्रायल्स के द्वारा किया गया खिलाडीयो के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है मध्यप्रदेश के विभीन्न संभागो से भी चयन किये गये है खिलाडीयो कि सुचि इस प्रकार है
बालक टीम अनुराग तिवारी क्पतान,शिवेश चौहान उपक्पतान, गौरव यादव,अली असगर बोहरा,श्याम सुंदर चौहान, मोहीत वर्मा, मोहित पिपलोद ,अथर्व शाह ,जय आचले ,रोहीत तुसलानी ,तनिष गुप्ता आशुतोष पधरोड, आदि है
कोच राकेश जी लोहार मैनेजर विशाल चौहान समस्त खिलाडी के चयन पर एसोशियेशन के संरक्षक जीतु पटवारी,अध्यक्ष निलेश सोंलकी अनिल अशोक शर्मा महेन्द्र गहलोते राहुल चित्रे अनिल तवर सहीत अन्य समस्त पदअधिकारी ने खिलाडीयो को बधाई व शुभकामनाएं दी।
