पाटी /खरगोन बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल ने पाटी विकाशखण्ड का दौरा कर जनता से चर्चा कर घर से न निकलने की अपील कर सक्रमण से बचाव के लिए समझाइस दी श्री पटेल द्वारा जनपद कार्यालय कंट्रोल रूम पहुँच कर कोरोना संक्रमण में लगे सारे अधिकारियो की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये बैठक के दौरान बाहर से आये मजदूरों की जानकारी , कोई भी भूखा न साये ऐसे व्यवस्थाओ के निर्देश दिए बैठक उपरांत पाटी सामुदायिक स्वथ्य केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश देते हुये बोकराटा स्थित अन्तर्राजिय सीमा का भी निरीक्षण किया गया बैठक के दौरान पाटी सीईओ अभिषेक त्रिवेदी नोडल अधिकारी प्रकाश रंगशाही, बी एम ओ वास्कले ,थाना प्रभारी संतोष सावले,पटवारी शक्तिसिंह वास्कले, बी आर सी प्रफुल्ल पुरोहित , जनपद अध्यक्ष सायना पांडु सोंलकी, उपाध्यक्ष दिलु मालवीय ,मंडल अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी,संतोष पाटीदार ,मुकेश जायसवाल दीपक मालवीय सहित कर्मचारी उपस्थित थे !

