बड़वानी /मध्य प्रदेश दन्त चिकित्सक सेवा संगठन की कोर कमिटी एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ अभिनव दुबे की सहमती से ड़ॉ अर्पित लाड़ को दन्त चिकित्सा सेवा संगठन बड़वानी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। ड़ॉ लाड़ ने बताया की जिले के समस्त दन्त चिकित्सको की आवश्यकताओ एवं सुरक्षा का ध्यान रखते हुये वर्तमान परिस्थितयो मे कोविड 19 माहमारी से बचाव एवं सावधानी हेतु उचित दिशा निर्देश अधिकृत गाइड लाइन्स द्वारा दिये जा रहे हे। इस दौरान संगठन के प्रदेश महा सचिव डॉ नन्दन वैद्य , प्रदेश महामंत्री ड़ॉ सन्जेश मीणा , खरगोन से ड़ॉ अखिलेश बड़वानी से डॉ चक्रेश ,
ड़ॉ सन्दीप , ड़ॉ आज़म, ड़ॉ हरिश , ड़ॉ रोहित एवं समस्त चिकित्सको , रोटरी क्लब सदस्यो एवं परिवार के सदस्यो द्वारा बधाई दी गई।

