बड़वानी / बड़वानी टीआई श्री राजेश यादव ने नगर में लागू धारा 144 का उल्लंघन कर इधर – उधर घूम रहे 13 लोगो पर धारा 188 की कार्यवाही की है। साथ ही चेतावनी है कि आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही सत्त प्रारंभ रहेगी । अतः आमजन लागू नियमो, प्रावधानो का पालन अनिवार्य रूप से करें । अन्यथा दोषियों के विरूद्ध और कठौर कार्यवाही की जायेगी ।

      थाना बड़वानी से प्राप्त जानकारी अनुसार आज जिन पर ओलम्पिक चैराहे पर कार्यवाही हुई है, उसमें मोहम्मद अमीर पिता दिन मोहम्मद मंसूरी 37 वर्ष निवासी खदान मोहल्ला बडवानी, कैलाश पिता ठाकर धनगर 38 वर्ष निवासी भारुड मोहल्ला बडवानी, अमित 40 वर्ष निवासी मौलाना आजाद मार्ग बडवानी, हकमचंद पिता बाबुलाल राठौड 34 वर्ष निवासी सौरठ मोहल्ला बडवानी, मोहम्मद अकरम पिता अजीज मुसलमान (परिहार) 35 वर्ष निवासी पानवाडी मोहल्ला बडवानी, सुरज पिता अशोक 20 वर्ष निवासी भीलट बैडी तलुन, शंकर पिता सुरसिंह भील 35 वर्ष निवासी आजाद मार्ग बडवानी, इब्राहिम पिता वली मोहम्मद खान 51 वर्ष निवासी दशहरा मैदान बडवानी, आशीष पिता खडकचंद नाविक 24 वर्ष निवासी दशहरा मैदान बडवानी, अश्विन पिता बद्रीलाल धनगर 23 वर्ष निवासी भारुड मोहल्ला बडवानी, रत्नेश पिता सुरेन्द्र सावले 34 वर्ष निवासी नवलपुरा बडवानी, अनिश पिता रफीक खान 33 वर्ष निवासी मंदिना नगर बडवानी, फिरोज पिता हयात खान 46 वर्ष निवासी न्यू हाऊसिंग बोर्ड कालोनी बडवानी सम्मिलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *