पाटी(श्रीकांत त्रिपाठी)पाटी में शनिवार को एक साथ सिक्के के दो पहलू नजर आये जिसके कारण पूरे नगर सहित तहसील में जन चर्चा का विषय बना रहा जहाँ वैश्विक बीमारी कोविन्ड 19 के चलते आम नागरिकों द्वारा पूरी सुरक्षा को में ध्यान में रखते हुये कार्य किया जा रहा है तो वही देश के भग्यविधता उसका मजाक बनाते दिखे ऐसा ही मामला शनिवार का जब एक और हेयर सेलून संचालक युवा पवन बौरासी जहाँ पुरी सुरक्षा के साथ कार्य कर लोगो को जागरूक कर रहे थे

वही माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आगामी सत्र और प्रदेश डिजिटल शिक्षा सत्र की गतिविधियों को लेकर बैठक आयोजित की गई थी जहाँ सम्बंधित अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया किन्तु बैठक में शिक्षकों द्वारा न सोसल डिस्टेंस का पालन किया गया न मास्क लगाना उचित समझा ऐसे में पालको को सोचने पर मजबूर कर दिया कि जो शिक्षक स्वयं सावधानियों का पालन नही कर रहे नवीन सत्र की शुरुआत में हमारे नाँहिहलो का क्या होगा किस अधिकारी के भरोसे स्कूल भेजेगें ! भविष्य निर्माताओं के द्वारा वैश्विक बीमारी में लापरवाही करना बड़ा ही दुख का विषय है अब देखना है कि उच्च अधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान में लिया जा कर कार्यवाही होती है या पालक सोचते ही रह जाएंगे ?
