पानसेमल (सतीश केवट) नगर में भगवान श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन से सभी राम भक्त,अति प्रफुल्लित दिखे,मंदिर के शिलान्यास को लेकर काफी उत्साहित है , लगभग 500 वर्षों बाद सपनों को साकार होता देख रहे है,साथ ही नगर के कार सेवक सलोनी राणा (बुआजी) एवं राजेन्द्र जगताप (भैय्याजी) इनका लोकेश शुक्ला,श्रीराम सोनाने ने भगवा दुपट्टा देकर स्वागत किया, कार्यक्रम में दिनेश सोलंकी ,मुकेश सोलंकी,धर्मेन्द्र सोलंकी,श्याम बर्डे, मन्ना शुक्ला,आशीष अग्रवाल,मनोज वाडिले,विनोद महाजन,दिनेश जाधव,कृष्णा भावसार,सचिन की गई चौहान,विनोद वसावे ,महेश गोले,मुकेश शुक्ला, एवं अन्य सभी रामभक्त उपस्थित थे ,बस स्टैंड पर जय जय सियाराम के नरो के साथ आतिशबाजी भी की गई ।
