बडवानी / थाना बडवानी पुलिस स्थाई वांरटीयों की तामीली हेतु लगातार कार्यवाही कर रही है, हाल ही में पुलिस मुख्या लय भोपाल द्वारा स्थाई वांरटीयों तामीली हेतु अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री दीपक कुमार शुक्लाा के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. श्रीमति रुपरेखा यादव एवं निरीक्ष्ाकक शंकरसिंह रघुवंशी बडवानी के मार्गदर्शन में स्थाई वांरटीयो की तामीली हेतु  गठित टीम जो आज से दो दिन पुर्व वारंट तामीली हेतु गुजरात रवाना हुई थी, उपरोक्त टीम द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से कार्य कर दिगर राज्य  गुजरात से माननीय न्या यालय के प्रकरण क्रमांक 166/2009  धारा 380 भादवि के स्थालई वांरटी गुडडा उर्फ मनोहर पिता करणसिंह सिंगार उम्र 28 साल निवासी ग्राम मकुन्दकपुरा थाना बाग जिला धार को ग्राम हडताला जिला राजकोट गुजरात से तथा प्रकरण क्रमांक 471/2019 धारा 25 बी आर्म्सर एक्टथ के वारंटी रणजीत पिता पुनीया नरगांवे उम्र 50 साल निवासी ग्राम आमलाली थाना कुक्षी जिला धार को ग्राम भोरीघाटी जिला राजकोट गुजरात से गिरफतार कर थाना लाये जिन्हेंर आज दिनांक 10.01.2022 को माननीय न्याायालय बडवानी पेश किया  जावेगा । 

विशेष भुमिका – निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी, उप निरीक्षक राजीव सिंह औशाल, प्रआर 276 अंतरसिंह मंडलोई, का.प्रआर 166 राजमल सिंह

थाना प्रभारी बडवानी श्री शंकरसिंह रघुवंशी ने बताया कि स्थाशई वांरटीयो की गिरफतारी की कार्यवाही जारी रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *