बड़वानी / जागरण प्रचंड हो भारत अखंड हो के संकल्प को लेकर हिंदू जागरण मंच के मालवा प्रांत का तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग इंदौर में संपन्न हुआ अभ्यास वर्ग के दौरान प्रांत संयोजक भैरूसिंह टांक बड़वानी जिला कार्यकारिणी की घोषणा की कार्यक्रम के दौरान प्रांत के सह संयोजक दीपक शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू समाज के जन जागरण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कार्य करना है संगठन अपने पांच कार्यों पर काम करेगा संगठन के कार्य की गुणवत्ता एवं नवीन सरचना समसामयिक विषय पर चिंतन मंथन करते हुए जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई हिंदू जागरण मंच ( प्रांत कार्यकारिणी सदस्य) मनीष पाटीदार अंजड़, ( जिला संयोजक) आशीष महाजन ठीकरी, राजेंद्र चौहान बड़वानी, लकी ठाकुर राजपूर, अखिलेश साहू जुलवानिया ( जिला सहसंयोजक) बनाया गया है जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गणेश जी कुशवाहा राजपूर, जयेश जी राठौर ठिकरी, एडवोकेट विशाल कर्मा राजपूर, श्रीमती स्मिता आत्रे बड़वानी, श्रीमती जया जी यादव ठीकरी, रमन जी पटेल राजपूर को दायित्व दिया गया है
