बड़वानी / पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार दिनांक 18.04.2023 के प्रात: 11.00 बजे से 01.00 बजे तक जनसुनवाई पुलिस कन्ट्रोल रूम बड़वानी में होगी l जिसमें पुलिस अधीक्षक, जिला बड़वानी, श्री पुनीत गहलोद, अति0 पुलिस अधीक्षक, जिला बड़वानी, श्री आर0डी0 प्रजापति, एस0डी0ओ0पी0 बड़वानी, श्रीमती रूपरेखा यादव, एस0डी0ओ0पी0 राजपुर, श्री रोहित अलावा, एस0डी0ओ0पी0 सेंधवा, श्री कमल चौहान, डी0एस0पी0 (अजाक) श्री कुंदन मण्डलोई, डीएसपी (महिला सेल) श्री महेश सुनैना रहेगे उपस्थित । जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का 07 दिवस में निराकरण किया जावेगा। शिकायतों का निराकरण अगली जनसुनावाई तक नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्व होगी कार्यवाही ।
