बडवानी / थाना बडवानी पुलिस व्दारा अवैध जुआ,सट्टा,एवं शराब बनाने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है, हाल ही में बड़वानी पुलिस अधीक्षक  निमिष अग्रवाल व्दारा अवैध जुआ सट्टा चलाने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी टी. आई.  राजेश यादव को निर्देश दिये गये जिस पर बड़वानी टी.आई. श्री यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस

अधीक्षक  आर.डी. प्रजापति, एसडीओपी सुश्री रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में स्वय एंव अपनी टीम के उनि नेपालसिंह चौहान, उनि विजय रावत, उनि आर.एन.मिश्रा ,सउनि आर.के लववंशी, प्रआर. 230 केशव यादव ,आर. शैलेन्द्रसिंह परिहार ,आर. 91 अन्तरसिह , आर. 281 सुरेन्द्र आर. नत्थुसिह डावर की टीम गठित कर टीम व्दारा क्षैत्र मे लगातार भमण कर सूचना संकलन एकत्रित किया जब थाना प्रभारी राजेश यादव को सूचना मिली रणजीत क्लब के अन्दर काफी सारे व्यक्ति रुपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर व टोकन के माध्यम से जुआ खेल रहे तत्काल कार्यवाही की जाये तो सफलता मिल सकती है । तभी टी. आई. यादव ने अपनी टीम के साथ तत्काल कार्यवाही करते हुए रणजीत क्लब के अन्दर दबीश दी तो अलग अलग 05 समूह बनाकर जुआ खेल रहे थे सभी जुआरी पुलिस को देखकर अपने अपने स्थान से ईधर उधर भागने की कोशिश करने लगे तभी टीम ने घेराबन्दी कर सभी आरोपीयो को पकडा तो कुल 38 व्यक्ति जुआ खेल रहे थे जिनके नाम पते पुछते उन्होने अपना नाम 1. असफाक पिता मोहम्मद नईम मुसलमान उम्र 58 वर्ष नि. कलाली मोहल्ला राजपुर 2- मोहम्मद शादीक पिता अनवर खान उम्र 55 वर्ष नि. खाई मोहल्ला बड़वानी 3- सुभाष पिता घिसालाल जायसवाल उम 52 वर्ष नि. कलाली मोहल्ला राजपुर 4- विजय पिता राजनाथ दुबे

उम् 69 वर्ष नि. सुखविलास कालोनी बड़वानी 5- शेरु पिता नसरुद्दीन मुसलमान उम 48 वर्ष नि. शिक्षक कालोनी मनावर 6- नौसाद पिता उस्मान अली उमर 40 वर्ष नि. पानवाड़ी मोहल्ला बड़वानी 7- मदनलाल पिता नत्थुलाल सोनी उम्र 61 वर्ष नि. लोहार पट्टी मनावर 8- राजराम पिता भिल्या धनगर उम्र 45 वर्ष नि. ग्राम तलून 9-शाहिद पिता कर्युम खान उम 38 वर्ष नि. धान मण्डी मनावर 10- परसराम पिता नारायण देवड़ा उम 56 वर्ष नि. डाक्टर कालोनी बड़वानी 11- 12. दिपक पिता हजारीलाल गर्ग उम 58 वर्ष नि. निवाली रोड़ सेंधवा 13- निसार पिता मंगू खान उम 41 वर्ष नि. बाकानेर धार 14- सुनिल पिता बालुराम सोनी उम्र 55 वर्ष नि. सुखविलास कालोनी बड़वानी 15- रत्नेश पिता राधेश्याम भावसार उम्र 45 वर्ष नि. सराफा बाजार धरमपुरी 16- ईरफान पिता हाजा मुकरम शेख उम 27 वर्ष नि. पठान मोहल्ला मनावर 17- फिरोज पिता हसन खान उम्र 35 वर्ष नि. नया मोहल्ला धरमपुरी 18 असलम पिता मंजीत खान उम 45 वर्ष नि. पानवाड़ी मोहल्ला बड़वानी 19 नासिर पिता जहुर मुसलमान उम 36 वर्ष नि. खलवाड़ी मोहल्ला सेंधवा 20-शाजिद अली पिता रेहमत अली उम्र 43 वर्ष नि. स्टेट बैंक के पिछे सेंधवा 21- अक्षय पिता रमेश राठौर उम्र 25 वर्ष नि. राममंदिर गली राजपुर 22- आरिफ पिता रफीक मुसलमान उम 36 वर्ष नि. पानवाड़ी मोहल्ला बड़वानी 23- विनोद पिता सखाराम भील उम 36 वर्ष नि. नवलपुरा बड़वानी 24-नवलसिंग पिता सुरेश बारेला उम 28 वर्ष नि. खदान मोहल्ला बड़वानी 25-मुबारिक पिता करीम खान उम 52 वर्ष नि. राजा नगर धरमपुरी 26-रवि पिता गणेश कहार उम 27 वर्ष नि. चुनाभट्टी बड़वानी 27- सचिन पिता राजेन्द्र जायसवाल उम 36 वर्ष नि. सिलावद रोड़ पलसुद 28- नौसाद पिता छोटे खान उम्र 45 वर्ष नि. पाटीदार अस्पताल के सामने मनावर 29- लियाकत पिता मोहम्मद ईसाक उम्र 55 वर्ष नि.

हनुमान मंदिर के पास बाकानेर धार 30- अल्ताफ पिता अब्दुल रसीद मुसलमान उम्र 41 वर्ष नि. सदर बाजार सिंघाना धार 31 सरिफ पिता मुस्तकिम मंसूरी उम्र 35 वर्ष नि. नवलपुरा बड़वानी 32- दिनेश पिता घनश्याम पाटीदार उम्र 56 वर्ष नि. पुराना गांव निसरपुर धार 33-जाहिद पिता वाहिद शेख उम 27 वर्ष नि. पानवाड़ी मोहल्ला बड़वानी 34- संदीप पिता रणछोड़ बड़ोले उम्र 33 वर्ष नि. सिलावद बड़वानी 35-सलाउद्दीन पिता ईकबाल हसैन मिर्जा उम 38 वर्ष नि. कालका माता मंदिर के पिछे बड़वानी 36-राधेश्याम पिता भिलाजी मुकाती उमर 47 वर्ष नि. सिर्वी मोहल्ला बड़वानी 37- मालसिंग पिता गोपाल बघेल उम्र 29 वर्ष नि. घटगांव लोहारी कक्षी 38- शांतिलाल पिता गलसिंग बघेल उम 22 वर्ष नि. घटगांव लोहारी कक्षी के होना बताये जिनके कब्जे से कुल 3,26,300 रुपये 520 तास पत्ते 267 टोकन मिले ।यह आरोपी पैसे देकर टोकन खरीदते थे और उसी टोकन से जुआ

खेल रहे थे । पुलिस सभी आरोपीयो व जप्तशूदा सामग्री को लेकर थाने आई एंव आरोपीयो के जमानतदार आने से सभी को जमानत पर छोड़ा गया है । थाना प्रभारी टी.आई  राजेश यादव ने बताया कि अवैध जुआ सट्टा चलाने वालो के खिलाफ बड़वानी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *