बड़वानी / दिनांक 13.08.21 को सुचनाकर्ता ने थाना हाजीर आकर सुचना किया की में पानवाड़ी मोहल्ला बड़वानी मेंकिराये का रुम लेकर अपनी पत्नि रीना के साथ रहकर पढ़ाई कर रहे है। दिनांक 12.08.2021 को सुबह 11.00 बजेमेरी पत्नि रीना रुम से कलेज जाने का बोल कर रुम से बैग में अपने डाक्युमेन्ट लेकर गई थी जो वापस नही आईजिसकी आसपास एवं रिश्तेदारो में भी तलाश किया लेकिन कोई पता नही चला की सुचना देने पर रीना की गुमशुदगी दर्ज कर जांच में लिया गया।मामला महिला गुम होने से बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा महिला की जल्द से जल्द पतारासी करने के लिये थाना प्रभारी टी.आई. श्री राजेश यादव को निर्देश दिये गये जिस पर बड़वानी टी.आई. श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर.डी प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. सुश्री रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में उनि कविता कनेश, कार्य. प्रभार. सुरेन्द्र चौहान, योगेश पाटील व आर. अंतरसिंह रावत की टीम गठित कर टीम को गुमशुदा महिला की तलाश में रवाना किया गया जो द्वारा मुखबिर तंत्र व तकनिकी माध्यम से गुमशुदा महिला रीना की तलाश करते गुमशुदा का हरियाणा राज्य में होने की सुचना मिलने पर टीम द्वारा 1400 किलो मिटर दर हरियाणा राज्य पहुंचकर गुमशुद रीना की तलाश की गई लेकिन वहां पर भी गुमशुदा की सही जानकारी नहीं मिल पाई फिर भी टीम द्वारा लगातार 04 दिन तक दिन – रात कड़ी मेहनत करते मुखबिर व तकनिकी माध्यम से हरियाणा के तीन – चार जिले में लगातार पतारासी करने के बाद टीम को गुमशुदा रीम पति कमलेश सोलंकी जाति बारेला उम 23 वर्ष नि. ग्राम ओसाड़ा थाना पाटी की ग्राम चुलीकला थाना आमदपुर जिला हिसार, हरियाणा में मिली जो टीम द्वारा गुमशुदा को थाना बड़वानी लेकर आये जिससे पुछताछ करते वह स्वयं हरियाणा चली गई थी उसके साथ किसी प्रकार की कोई घटना घटित नहीं होना बताया तथा गुमशुदा रीना द्वारा उसके पिता के साथ जाने की इच्छा जाहिर करने पर गुमशुदा रीना को उसके पिताजी कैलाश बारेला नि. ग्राम वेरवाड़ा थाना पाटी के सुपुर्द किया गया। । थाना प्रभारी टी.आई. श्री राजेश यादव ने बताया कि गुमशुदा महिलाओं को पतारासी की बड़वानी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।
