बड़वानी / जिले के अंजड़ मे नाबालिग छात्रा स्कूल टीचर के दुष्कर्म का शिकार हुई है। बताया जाता है कि स्कूल टीचर शिवेंद्र शुक्ला फरार है । मामला हाई प्रोफाइल है। देखना होगा कि आगे क्या होता है ?
जानकारी के अनुसार अंजड़ के प्रतिष्ठित साकेत इंटरनेशनल स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर शिवेंद्र शुक्ला पर उसी स्कूल की एक छात्रा ने उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता अपने पिता के साथ दुष्कर्म की शिकायत करने अंजड़ थाने आई थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके स्पोर्ट्स टीचर ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है। जिसके बाद आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हालांकि स्कूल का नाम पूछने पर थाना प्रभारी तारा मंडलोई ने चुप्पी साध ली, लेकिन शिकायत को लेकर 376, 342 व पॉस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने की बात कही। वहीं बताया की आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
लोगों से जुड़े कनेक्शन
बता दें कि
पुलिस ने एफआईआर
3 से 4 दिन पूर्व
ही दर्ज कर
ली, लेकिन मामला
हाईप्रोफाइल लोगों से जुड़े
का होने के
कारण किसी को
भनक नहीं लगने
दी। यहां आपको
बताते चले कि
अंजड़ में पुलिस
द्वारा ऐसे कई
मामलों को दबाना
एक आम बात
हो चुकी है।
अब देखना होगा
कि पुलिस इस
मामले में किस
तरह से कार्रवाई
करती है।
